December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

जनपद पौड़ी के सैनिक विपिन सिंह गुसाईं सियाचिन में दुश्मनों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त

विपिन 57 बंगाल इंजीनियरिंग के जवान थे और वर्तमान में सियाचिन में अपना फर्ज निभा रहे थे।

पौड़ी। जनपद पौड़ी के विकासखंड पाबौ के ग्राम धारकोट निवासी सैनिक विपिन सिंह गुसाईं रविवार को सियाचिन में दुश्मनों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार विपिन 57 बंगाल इंजीनियरिंग के जवान थे और वर्तमान में सियाचिन में अपना फर्ज निभा रहे थे। विपिन सिंह गुसाईं के शहीद हो जाने से उनके पैतृक गांव धारकोट में गमगीन माहौल है। स्थानीय विधायक व प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने विपिन सिंह गोसाई के शहीद होने पर अपना दुख व्यक्त किया है साथ ही भगवान से प्रार्थना की है कि भगवान शहीद के परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

विपिन सिंह के शहीद होने की खबर सुनकर परिवार और गाँव में शोक की लहर छाई हुई है, वहीं आपको बता दें कि विपिन सिंह के पिता भी सेना से ही सेवानिवृत्त हैं और उनके बड़े भाई भी बंगाल इंजीनियर के पद में तैनात हैं वही विपिन गुसाईं के शहीद होने पर भाजपा के जिला अध्यक्ष पौड़ी संपत सिंह रावत और ब्लॉक प्रमुख पाबौ रजनी रावत ने अपनी संवेदना शहीद के प्रति व्यक्त की है