पौड़ी | बन्दूण गांव में सड़क और स्रोत के बीच संघर्ष
पौड़ी | पौड़ी जिले के सतपुली क्षेत्र में ग्रामीणों की प्यास बुझाने वाला एक मात्र प्राकृतिक जल स्रोत खतरे में है। बदलते पर्यावरण की मार पहले से झेलते पहाड़ और उस पर विकास के ताने-बाने के इर्द-गिर्द बिने जा रही सरकारी योजनायें मानिए बहुजन हिताय के साथ-साथ, पर्यावरण व आमजन के लिए संघर्ष की परिस्थितियां भी साथ लेकर आ रही हैं।
सतपुली का ये कल-कल बहता प्राकृतिक स्रोत मात्र जल-संसाधन नहीं, बल्कि इस इलाके में रहने वाले ग्रामीणों के लिए जीवन-रेखा से कम नहीं है। इस स्रोत के सूख जाने की चिंता बन्दूण गांव के ग्रामीणों को सताए जा रही है। पानी के इस स्रोत को बचाने के लिए अब आस-पास के ग्रामीणों ने मोर्चा संभल लिया है।
दरअसल बन्दूण गाँव से होकर एक निर्माणाधीन सड़क ताड़केश्वर महादेव तक बनाई जा रही है। इस सड़क के पास से होकर एक जल स्रोत निकल रहा है। ग्रामीणों के अनुसार सड़क के निर्माण कार्य व पहाड़ कटिंग कार्य से उनके जल स्त्रोत के प्रभावित होने का खतरा बढ़ गया है। इस जल स्रोत को बचाने के लिये ग्रामीण पहले भी आन्दोलन कर चुके हैं। लेकिन सड़क निर्माण कार्य जारी है जिससे ग्रामीणों में ख़ासा आक्रोश है।
सड़क निर्माण का जायजा लेने पहुंचे अपर जिलाधिकारी का ग्रामीणों ने घेराव भी किया और इस जल स्त्रोत पर आंच आने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। हालांकि अपर जिलाधिकारी की मानें तो सड़क से होकर जो जल स्त्रोत गुज़र रहा है उसकी दूरी सड़क से काफी दूर है। ऐसे में अपरजिलाधिकारी के अनुसार ग्रामीण बेवजह सरकारी काम मे बाधा पैदा कर रहे हैं।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों के जल स्रोत का उन्हें ख्याल है इसलिए जल स्रोत पर किसी तरह की आंच नहीं आने दी जाएगी लेकिन फिर भी ग्रामीणों ने सड़क निर्माण का कार्य को रोकने के प्रयास किये हैं तो ऐसे में कई लोगो पर अब प्रशासनिक कार्यवाही की जा रही है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इस सड़क के बनने से ताड़केश्वर महादेव की दूरी कम इस सड़क निर्माण से कम हो जाएगी।