Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी: सड़क निर्माण के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

पौड़ी जनपद के खिर्सू ब्लॉक स्थित मरोड़ा गांव में बिना अनुमति व लाइसेंस के जबरन स्टोनक्रेशर और खनिज सामग्री भंडारण के लिए सड़क निर्माण करने के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है।

पौड़ी: पौड़ी जनपद के खिर्सू ब्लॉक स्थित मरोड़ा गांव में बिना अनुमति व लाइसेंस के जबरन स्टोनक्रेशर और खनिज सामग्री भंडारण के लिए सड़क निर्माण करने के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है।

इस दौरान चिन्हित जमीन तक पहुंचने के लिए जबरन मशीनों से खुदान निर्माणकार्य को 3 ग्रामसभाओं में आने वाले 6 गांवों के ग्रामीणों ने रूकवा दिया है।

इस दौरान पहुंची पुलिस के साथ ग्रामीणों की जमकर तीखी बहस भी हुई। ग्रामीणों का कहना है कि बिना ग्रामसभा और विभागीय अनुमति के मानकों को ताक पर रख किये जा रहे निर्माणकार्य से उनकी गौचरान भूमि, जंगल, पेयजल स्रोत, स्कूल और ग्रामीण आबादी से इसको नुकसान होगा।

दूसरी तरफ पुलिस की कानूनी कार्रवाई की चेतावनी के बावजूद ग्रामीण मौके से हटने को तैय्यार नहीं हैं।