ग्रामीणों ने की गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग
पौड़ी | मांडाखाल क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने किशोरी पर हमला करने वाले गुलदार को आदमखोर घोषित किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में काफी लंबे समय से गुलदार सक्रिय है जिसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई थी। लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
पावन सन्देश | पशु-बलि को त्याग मनसा देवी मंदिर में दी गयी फल की बलि
बीते शुक्रवार को मांडाखाल क्षेत्र में गुलदार ने दिन दहाड़े एक किशोरी पर हमला कर घायल कर दिया था। किशोरी अपनी बुआ के साथ मवेशियों को वापस लेने जंगल जा रही थी। इसी दौरान अचनाक गुलदार ने किशोरी पर कंचन पर हमला कर दिया। किशोरी ने गुलदार के साथ संघर्ष किया। बुआ के शोर मचाने पर गुलदार कंचन को छोड़ कर भाग गया।
दीवाली के बाद भी रहेगी पौड़ी में रौनक – मेगा एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल नज़दीक
स्थानीय निवासी रोजर विक्टर व स्वजन कंचन को निजी वाहन से जिला चिकित्सालय पौड़ी लाए जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने कंचन को राजकीय मेडिकल कालेज श्रीनगर रैफर कर दिया। शनिवार को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप गुलदार को आदमखोर घोषित किए जाने की मांग की।