Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

ग्रामीणों ने लगाया नानकमत्ता पुलिस पर झूठे मुक़दमे में फंसाने का आरोप

1 min read
खबर सितारगंज के नानकमत्ता पुलिस चौकी है जहां पुलिस पर बिडौरा मझोला गांव के लोगों ने फर्जी मुकदमा दायर करने का आरोप लगाया है।

ख़ास बात:

  • फर्जी मुकदमे का मामला आया संज्ञान में
  • गांव में शराब भट्टी चलाने का मुकदमा है फर्जी
  • गांव वालों ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेज लगाई न्याय की गुहार
  • नानकमत्ता पुलिस के खिलाफ कार्यवाही हो: ग्रामीण

सितारगंज: खबर सितारगंज के नानकमत्ता पुलिस चौकी है जहां पुलिस पर बिडौरा मझोला गांव के लोगों ने फर्जी मुकदमा दायर करने का आरोप लगाया है।

गांव वालों का कहना है कि पुलिस को जो शराब की भटिटयां मिली है वो गांव से 30-35 किलोमीटर दूर हैं और बिडौरा मझोला गांव का उससे कोई लेना देना नही है बावजूद इसके पुलिस ने गांव के कुछ लोगों को नामजद कर फर्जी मुकदमा दायर किया है, जिसे लेकर गांव वालों ने सरकार को पत्र लिखकर अवगत कराने की बात की है।

वहीं गांव वाले उत्तराखंड सरकार व सम्बंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर मामले की जांच करने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा उनकी मांग है कि नानकमत्ता पुलिस पर झूठे मुकदमे में फंसाए जाने के खिलाफ कार्रवाई की जाए।