December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल झारखंड के प्रवासीय दौरे पर

झारखंड के प्रवासीय दौरे के दौरान आज देवघर स्थित ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की |

देहरादून । उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने झारखंड के प्रवासीय दौरे के दौरान आज देवघर स्थित ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा उत्तराखंड की तरक्की एवं ख़ुशहाली की कामना की।

विधान सभा अध्यक्ष ने धर्मपत्नी शशिप्रभा अग्रवाल के संग देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचने के बाद वहां द्वादश ज्योतिर्लिग के दर्शन किए तथा कामना लिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।इस अवसर पर मंदिर के पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा कराई।विधान सभा अध्यक्ष ने बाबा बैद्यनाथ से उत्तराखंडवासियों की सुख-समृद्धि, शांति, उन्नति एवं तरक्की की कामना की।साथ ही श्री अग्रवाल ने वासकीनाथ मंदिर, त्रिकूट पर्वत पर हनुमान मंदिर, रजरप्पा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पहुँच कर पूजाअर्चना की।