December 24, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बढ़ते हुए कोरोना के मामलों पर विधानसभा अध्यक्ष ने जताई चिंता

प्रदेश में लगातार बढ़ते हुए कोरोना के आंकड़ों पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जो चिंता का विषय है।

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने चिंता व्यक्त की है। विधान सभा अध्यक्ष आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर  विधानसभा भवन में एक जागरूकता कार्यक्रम में एक संगोष्ठी में संबोधित कर रहे थे।

प्रदेश में लगातार बढ़ते हुए कोरोना के आंकड़ों पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जो चिंता का विषय है और अब कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत को भी कोरोना हुआ है जो चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति की गंभीरता को समझते हुए हम सभी को लॉकडाउन के नियमों का पालन करना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना चाहिए।