Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

जल्द दिखेगा निशंक के गीतों में प्रदेश के सौंदर्य का मोहक जादू

प्रसिद्ध लोकगायक किशन महिपाल, प्रीतम भरतवाण, मीना राणा, अनुराधा निराला और सत्या अधिकारी ने गीतों को अपनी आवाज दी है।

पौड़ी: केन्द्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा लिखित गढ़वाली गीतों पर बनाई जा रही वीडियो एलबम इन दिनों संगीत प्रेमियों और निशंक को पसंद करने वालों के बीच खासी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस एल्बम का वीडियो शूट इन दिनों उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में विभिन्न लोकेशन्स पर कोरोना गाइडलाइन्स को ध्यान में रखकर शूटिंग किया जा रहा है।

पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी जनपदों में मौजूद पहाड़ी क्षेत्रों की खूबसूरत लोकेशन्स पर इन गीतों को फिल्माया जा रहा है। हिमश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही इस वीडियो एलबम में 6 गाने हैं जिन्हें फिल्म निर्देशक गणेश वीरान के निर्देशन में फिल्माया जा रहा है जबकि संगीत संजय कुमोला ने दिया है।

प्रसिद्ध लोकगायक किशन महिपाल, प्रीतम भरतवाण, मीना राणा, अनुराधा निराला और सत्या अधिकारी ने गीतों को अपनी आवाज दी है। फिल्म निर्देशक गणेश वीरान का कहना है कि कोरोना के मद्देनजर एहतियात बरती जा रही है इसलिये राज्य के अंदर ही इसका फिल्मांकन किया जा रहा है।