विधायक के गनर का विडियो हुआ वायरल
विधानसभा सल्ट से विधायक महेश जीना के गनर का विडियो हुआ जमकर वायरल
सल्ट| विधानसभा सल्ट से विधायक महेश जीना के गनर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह कुछ लोगों को धमकाते हुए नजर आ रहा है। यही नहीं एक अन्य वीडियो में यह गनर लोगों के साथ मारपीट भी कर रहा है। वीडियो बीते 28 अक्तूबर का बताया जा रहा है, जब सल्ट विधायक महेश जीना और बीजेपी नेता गिरीश कोटनाला के बीच मारपीट का मामला सामने आया था।
गनर वीडियो में लोगों को धमकाते हुए यह कह रहा है कि मैं मुरादाबाद का रहने वाला हूं और पूर्व में 302 के तहत जेल भी जा चुका हूं। इसलिए मुझे हल्का मत समझना। इधर, मामले को लेकर एसएसपी ने गनर आंनद नेगी को सस्पेंड कर दिया है। वहीं मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत को सौंप दी है।