February 5, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

रोड़ीबेलवाला से शातिर अपराधी चाकू के साथ गिरफ्तार

कोतवाली नगर पुलिस ने मंगलवार रात गश्त के दौरान रोड़ीबेलवाला मैदान सीसीआर चैक से एक शातिर अपराधी को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।

हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने मंगलवार रात गश्त के दौरान रोड़ीबेलवाला मैदान सीसीआर चैक से एक शातिर अपराधी को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। जोकि ज्वालापुर से रंगदारी व अवैध हथियार, श्यामपुर से बलवा व झगडे़ और सिड़कुल से जेल से फरार होने के मामले में जेल जा चुका है। जिस पर करीब आधा दर्जन विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया है।

कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि बीती रात पुलिस क्षेत्र मे गश्त पर थी कि इसी दौरान रोड़ीबेलवाला मैदान सीसीआर चैक पर एक संदिग्ध नजर आया। जिस पर शक होने पर उसको हिरासत में लेकर तलाशी ली गयी। जिसके पास से पुलिस ने एक नाजायज चाकू बरामद किया। पुलिस संदिग्ध को पकड़ कर कोतवाली लाया गया। जहां पर पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने अपना नाम निशु उर्फ बिजली पुत्र स्व. देवेन्द्र निवासी उत्तम बस्ती भूपतवाला हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि उसके ऊपर करीब आधा दर्जन मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। और वह वर्ष 2019 में श्यामपुर थाने से बलवा व झगड़े, वर्ष 2020 में ज्वालापुर कोतवाली से अवैध हथियार रखने और रंगदारी और सिडकुल थाने से जेल से फरार होने के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने शातिर अपराधी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय मेें पेश किया। जहां से उसको जेल भेज दिया।