राम मंदिर के लिए जायेगा गंगाजल व देवभूमि के सिद्धपीठों से मिट्टी
हरिद्वार: लंबे समय बाद भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण शुरू होने जा रहा है। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। मंदिर निर्माण की शुरुआत को लेकर सभी राम भक्तों और हिंदूवादी संगठनों में खासा उत्साह है।
विश्व हिंदू परिषद के हरिद्वार के कार्यकर्ताओं ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए पवित्र गंगाजल और उत्तराखंड के सभी सिद्ध पीठों से मिट्टी भेजने की पहल की है। विश्व हिंदू परिषद के हरिद्वार कार्यालय में हुई कार्यकर्ताओं की चर्चा में कहा गया कि भगवान राम का भव्य मंदिर अब बनने जा रहा है। इसके लिए सभी हिंदुओं को आगे आकर योगदान देना चाहिए।
विश्व हिंदू परिषद हरिद्वार से गंगाजल और प्रदेशभर के सिद्ध पीठों से मिट्टी इकट्ठा करके मंदिर निर्माण के लिए होने जा रहे भूमि पूजन के लिए डाक के माध्यम से भेजेगी।