November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मेनका गांधी के खिलाफ सड़कों पर उतरे वेटनरी चिकित्सक

आरोप है कि मेनका गांधी ने आपत्तिजनक बयान दिया है।बयान के बाद वेटनरी चिकित्सक गोलबंद होकर मेनका गांधी से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं।

पटना। बीजेपी सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी के खिलाफ पटना में वेटनरी चिकित्सकों ने प्रदर्शन किया। आरोप है कि मेनका गांधी ने आपत्तिजनक बयान दिया है।बयान के बाद वेटनरी चिकित्सक गोलबंद होकर मेनका गांधी से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। राजधानी पटना में भी वेटनरी चिकित्सकों में मेनका गांधी के खिलाफ काफी आक्रोश है। चिकित्सकों ने बीते बुधवार को वेटनरी कॉलेज में आक्रोश का प्रदर्शन भी किया। चिकित्सकों ने बीजेपी सांसद के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर चिकित्सकों से माफी मांगने की बात कही।

वेटनरी चिकित्सकों ने कॉलेज में आक्रोश मार्च निकालकर प्रधानमंत्री मोदी से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। आक्रोशित वेटनरी महिला चिकिसक अर्चना कुमारी ने कहा कि पूरे कोरोना काल में चिकित्सकों ने बेहतरीन काम किया है और सैकड़ों चिकित्सकों की जान की बाजी लगाकर मरीजों की सेवा की है। प्रधानमंत्री ने चिकित्सकों को कोरोना वारियर्स और फ्रंट लाइन वर्कर माना है और आज बीजेपी की सांसद इस तरह के बयान दे रही है।

बता दें कि मेनका गांधी की छवि एक पशुप्रेमी की है, जो पशु अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ती रही हैं।इसके बाद भी उन्होंने वेटनरी चिकित्सकों के लिए इस तरह की आपत्तिजनक बातें कही है। मेनका के खिलाफ बायकोट मेनका गांधी और मेनका गांधी माफी मांगों ट्रेंड हो रहा है, जो वेटनरी चिकित्सको द्वारा चलाया जा रहा है।इन ट्रेंड्स के बीच इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। मेनका गांधी के वायरल ऑडियो में मेनका गांधी एक कुत्ते के इलाज के लिए वेटरनरी डॉक्टर से बात कर रही हैं। इस बीच उन पर कुछ अपशब्द के इस्तेमाल के आरोप लगे हैं।