December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी: 6 सालों से बंद पड़ा पशु चिकित्सा केंद्र, अब वापस खुलने की उम्मीद

ज़िला मुख्यालय से सटे सबदरखाल क्षेत्र के कुंडी गांव में बना पशु चिकित्सालय केंद्र रखरखाव के अभाव में खंडहर बनने की कगार पर आ गया है जिस कारण पशु चिकित्सालय की हालत बद से बदतर होती जा रही है।

पौड़ी: ज़िला मुख्यालय से सटे सबदरखाल क्षेत्र के कुंडी गांव में बना पशु चिकित्सालय केंद्र रखरखाव के अभाव में खंडहर बनने की कगार पर आ गया है जिस कारण पशु चिकित्सालय की हालत बद से बदतर होती जा रही है। लेकिन अब यहाँ पर एक उम्मीद जगी है।

इस पशु चिकित्सालय में पिछले 6 सालों से पशु चिकित्सक नहीं होने से यहाँ ताले लटके हुए हैं। ग्रामीणों को अपने पशु का इलाज करवाने के लिए भटकना पड़ता है। मुख्य पशु चिकित्सक अधिकारी का कहना है कि यहां पर तैनात चिकित्सक का तबादला होने के बाद से ही यहाँ पर कोई दूसरा पशु चिकित्सक नहीं नियुक्त हुआ जिस कारण चिकित्सालय की यह हालत हो गयी।

मगर अब विभाग को नए पशु चिकित्सक मिल गए हैं जिन्हें जल्द ही पशु चिकित्सा केंद्र भेजने की कवायद की जा रही है। कुंडली गांव के ग्रामीण दयाल सिंह ने बताया कि इस पशु चिकित्सालय में करीब 30 गांव के पशु पालक अपने पशुओं का इलाज कराने के लिए आते थे लेकिन पिछले छह सालों से यहां पर पशु चिकित्सक नहीं होने से पशुपालकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं मुख्य पशु चिकित्सक अधिकारी डॉ एसके सिंह बर्थवाल ने बताया कि अब जल्द ही यहां पर चिकित्सक की तैनाती की जाएगी और चिकित्सालय की साफ सफाई व मरम्मत भी करवाई जाएगी। आने वाले समय में गांव के लोगों को कोई भी समस्या ना आए इसके लिए पूरे प्रयास किये जा रहे है।