Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

महाकुम्भ ’21 | धर्मनगरी में भव्य छटा बिखेरेगा वर्टीकल गार्डन

योजना के अनुसार दीवार की सतह पर फूलदार पौधे लगाए जाएंगे और उसी स्थान पर पौधों की सिंचाई की भी व्यवस्था की जाएगी।

 

हरिद्वार | कुंभ मेले में धर्मनगरी हरिद्वार को भव्य स्वरूप देने के लिए कुंभ मेला प्रशासन दिन-रात काम कर रहा है। हरिद्वार नगरी के सौंदर्य को बढ़ाने के लिए नई-नई तकनीक अपनाई जा रही हैं।

इन्हीं तैयारियों के बीच हरिद्वार में मेला नियंत्रण भवन मार्ग पर एक वर्टिकल गार्डन तैयार किया जा रहा है। इस गार्डन को एक भवन की बड़ी दीवार पर बनाया जा रहा है। योजना के अनुसार दीवार की सतह पर फूलदार पौधे लगाए जाएंगे और उसी स्थान पर पौधों की सिंचाई की भी व्यवस्था की जाएगी।

अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर वर्टिकल गार्डन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि एकम्स कंपनी की ओर से यह वर्टिकल गार्डन तैयार किया जा रहा है। आने वाले समय में यहां का नजारा सुंदर और भव्य होगा।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”तैयारी कुम्भ ’21 की” header_line_color=”#bb1919″ number_post=”6″ include_tag=”3834,2706,1612,1613,1956,1957,1958,2098,4399,3494,3456″]