रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
देहरादून| सरस्वती शिशु मंदिर में रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें वाद विवाद प्रतियोगिता, रंगोली आदि प्रतियोगिताएं शामिल की गई। स्कूली छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मौके पर महारानी लक्ष्मीबाई की वीर गाथा सुनाई गई और उनके जीवन का परिचय दिया गया जिसमें बताया गया कि किस प्रकार से रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों से लोहा लेते हुए अपने राज्य की रक्षा की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजयलक्ष्मी काला ने बताया कि आज की पीढ़ी को हमारे वीर और वीरांगनाओं की गाथाएं बताना बहुत जरूरी है, कि किस प्रकार से उन्होंने हमें आजादी दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साथ ही महारानी लक्ष्मी बाई जैसी वीरंगानाओं ने अपने प्राणों की आहुति देकर अपनी प्रजा वाह अपने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री आदित्य परिहार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार ऐसे आयोजन करता रहता है, जिसमें हमारे देश के अमर शहीदों को याद कर आज की युवा पीढ़ी को इसके बारे में बताया जा सके और उनसे प्रेरणा लेकर अपने देश और प्रदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया जाए।