Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सोशल मीडिया पर छा रहे विभिन्न चैलेंज – रहें सावधान!

सोशल मीडिया पर विभिन्न प्रकार के चैलेंज में फोटो अपलोड करने से - हो सकते हैं घातक परिणाम।

पौड़ी | सोशल मीडिया पर कुछ दिन से विभिन्न चैलेंज चल रहे है जिस पर पुलिस अधिकारियों ने सोच समझ कर पोस्ट करने की सलाह दी है। सीओ पौड़ी वंदना वर्मा ने बताया कि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इस प्रकार के चैंलेज की शुरुआत कहा से हो रही है और कौन इनकी शुरुआत कर रहा है, बावजूद इसके सभी यूजर्स अपने निजी फोटो सोशल मीडिया में अपलोड कर रहे हैं।

उन्होंने सुझाव दिया कि सोशल मीडिया पर कुछ भी सांझा करने से पहले प्रमाणिकता की जानकारी जरूर जुटाएं। इन बातों की शुरुआत कहां से हुई इसकी जानकारी होनी भी जरूरी है। यदि ये चैलेंज मात्र एक मजाक है तो इसे मजाक के रूप में देखा जा सकता है लेकिन भविष्य में इस तरह की व्यक्तिगत फोटो के गलत प्रयोग भी हो सकते है।

सीओ पौड़ी ने बताया कि साइबर क्राइम का मूल स्रोत सोशल मीडिया ही है और साइबर ठग यहीं से जानकारी जुटा कर घटना को अंजाम देते हैं। उन्होंने सभी यूजर्स को सलाह दी है कि इस तरफ के चैलेंज से बचे और सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारियों को सांझा न करें।