पौड़ी | वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण हुआ प्रभावित
पौड़ी । पौड़ी जिले में कोरोना वैक्सीन की कमी के कारण 45 वर्ष व इससे अधिक उम्र के लोगों को लगने वाला कोविशील्ड का टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित हो गया है।
ज़िले में वैक्सीन समाप्त होने के कारण जिन अस्पतालों में टीकाकरण किया जा रहा था वहां फिलहाल 45 वर्ष व इससे अधिक की उम्र के लोगों का टीकाकरण नई खेप मिलने तक रोक दिया गया है।
टीकाकरण प्रभावित होने की सूचना अस्पतालों में चस्पा तक नहीं की गई है जिससे कई लोग ऐसे हैं जो अपनी दूसरी डोज के लिये अस्पतालों का रुख तो कर रहे हैं लेकिन यहां टीकाकरण न होने के कारण उन्हे बैरंग ही घरों को लौटना पड़ रहा है।
सीएमओ ने बताया कि जैसे ही वैक्सीन की खेप उन्हें मिलती है तो 45 वर्ष से अधिक का टीकाकरण अभियान दोबारा से शुरू करवा दिया जायेगा।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]