उत्तराखण्ड में मौसम ने बदली करवट
देहरादून | उत्तराखंड में मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जारी किया गया है जिसमें उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि 17 अप्रैल को पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है जबकि राज्य के मैदानी जनपदों में हल्की बारिश की संभावना है उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, रूद्रप्रयाग आदि क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि मौसम में परिवर्तन होने से जंगलों में आग लगने की घटनाओँ में भी कमी आएगी |
हरीश रावत ने दोबारा सत्ता पाने के लिए तंत्र विद्या का सहारा लिया : रंजित रावत
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]