उत्तराखंड: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से की जांच कराने की अपील
देवेंद्र यादव ने बीती रात कोविड टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यादव को संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से खुद को आइसोलेट करने और जांच कराने की अपील की है।
देहरादून| प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। यादव ने बताया कि बीती रात मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है। मुझे बेहद हल्के लक्षण हैं। कोई अन्य परेशानी नहीं है।
फिर भी मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि सभी स्वयं को आइसोलेट कर लें। अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाएं। इससे पहले सोमवार को केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उन्हें भी संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। भट्ट ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है।