December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फाॅर्स ने पाकिस्तान से ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को किया गिरफ्तार

ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने पाकिस्तान बार्डर से लगते फरीदकोट से गिरफ्तार किया है। गिरोह के तार हांगकांग और कंबोडिया से जुड़े हैं। साइबर ठग ने दोनों जगह क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से करीब दो करोड़ रुपये भेजे हैं।

 

देहरादून| शेयर मार्केट की तर्ज पर सोना, शराब और मसाले आनलाइन खरीदने व बेचने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने पाकिस्तान बार्डर से लगते फरीदकोट से गिरफ्तार किया है। गिरोह के तार हांगकांग और कंबोडिया से जुड़े हैं। साइबर ठग ने दोनों जगह क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से करीब दो करोड़ रुपये भेजे हैं।

एसपी एसटीएफ स्वप्न किशोर ने बताया कि अमित कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी सुभाषनगर ज्वालापुर जनपद हरिद्वार वर्तमान निवासी देहरादून ने तहरीर दी थी कि अज्ञात व्यक्ति ने सोना, शराब व मसालों की खरीद फरोख्त का लालच देकर उनसे 15 लाख रुपये ठग लिए हैं। जांच के बाद रविवार रात रोहित कुमार निवासी आदर्श नगर फरीदकोट पंजाब को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में पता चला कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी वेबसाइट बनाकर सोना, मसाला और शराब की खरीद-फरोख्त का लालच देता था और अपने कंबोडिया व हागंकाग निवासी सहअभियुक्त के साथ मिलकर धोखाधडी की थी। धोखाधडी से प्राप्त धनराशि में से कुछ धनराशि एटीएम मशीनो के माध्यम से निकालते थे व कुछ धनराशि वालेट के माध्यम से यूएसडीटी करेंसी में जमा कराते थे।