उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद् के परिणाम घोषित
देहरादून: उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद् का हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित हो गया है। उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद् बोर्ड में जहाँ हाई स्कूल का 98.47% रिजल्ट रहा, वहीं इण्टरमीडिएट का रिजल्ट 97.08% रहा।
संस्कृत बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में पौड़ी जिले के अनुराग बडोला ने 445 नंबरों के साथ 89 प्रतिशत नंबर हासिल करते हुए टॉप किया। इसी के साथ इंटरमीडिएट में नैनीताल के हर्षित जोशी ने 465 नंबरों के साथ 93 प्रतिशत के साथ टॉप किया। आपको बता दें कि इस वर्ष हाईस्कूल में 957 और इण्टरमीडिएट में 827 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी थी।
वहीं शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय ने खुशी जताते हुए कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि पूर्वमध्यमा (हाईस्कूल) स्तर पर उत्तीर्ण प्रतिशत 98.47 रहा, जो कि विगत वर्ष की तुलना में 1.51% अधिक है तथा उत्तरमध्यमा (इंटरमीडिएट) स्तर पर उत्तीर्ण प्रतिशत 97.08 रहा, जो विगत वर्ष की तुलना में 2.91% अधिक है।