December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखंड पुलिस भी कोरोना पीड़ित, तीन थाने सील

अब कोरोना वायरस से पुलिस कर्मी भी अछूते नहीं रहे हैं। उत्तराखंड में अलग-अलग जिलों में तीन थानों में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उन्हें सील किया जा चुका है।

 

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। अब तक उत्तराखंड में 5717 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इतना ही नहीं अब कोरोना वायरस से पुलिस कर्मी भी अछूते नहीं रहे हैं। उत्तराखंड में अलग-अलग जिलों में तीन थानों में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उन्हें सील किया जा चुका है।

कोरोना काल में जहाँ पुलिस के बेहतर काम के लिए लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उनको जीवन का खतरा बना हुआ है। अब पुलिस कर्मियों के संक्रमित होने के बाद अब पुलिस के आला अधिकारियों को उनकी चिंता होने लगी है। पुलिस की सुरक्षा के लिए अब बड़े अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए है।

कोरोना काल में प्रशंसनीय काम के लिए जाने जानी वाली उत्तराखंड पुलिस भी अब कोरोना की चपेट में आ चुकी है जो चिंता का विषय बना हुआ है। संक्रमण के चलते उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में तीन थाने सील किये जा चुके है।

इसके साथ ही कई चौकियों से सभी पुलिस के जवान संक्रमित पाए गए है। लगातार सड़कों पर दिन-रात लोगों की हिफाजत करने वाली पुलिस खुद खतरे में है जिससे अब पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी चिंतित नजर आ रहे है।

गढ़वाल रेंज के आईजी अभिनव कुमार की मानें तो पुलिस कर्मियों में कोरोना का संक्रमण बहुत बड़ी चिंता का विषय है क्योंकि पुलिस कर्मी प्रथम पंक्ति के कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं। ऐसे में अगर वह संक्रमित होंगे तो काम कैसे होगा। इसलिए अभिनव कुमार की ओर से रेंज के सभी एसपी और सीओ को निर्देश जारी किए गए हैं कि पुलिसकर्मी पूरी सावधानी के साथ काम करें और अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि इस मामले में कोई लापरवाही ना बरती जाए। इतना ही नहीं जो पुलिस कर्मी संक्रमित है उनकी स्टेटस रिपोर्ट रोजाना ली जाए और उनके परिवार को क्वारनटीन करने के साथ-साथ उनकी हर एक जरूरत का खयाल भी रखा जाए।