November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखंड पुलिस ने किया पटेल नगर लूट का खुलासा

देहरादून के पटेलनगर में 22 सितंबर को देर रात हुई सर्राफा व्यापारी से लूट का हुआ खुलासा।

 

देहरादून | उत्तराखंड पुलिस ने आज देहरादून के पटेल नगर में 22 सितंबर को देर रात हुई सर्राफा व्यापारी से लूट का खुलासा कर दिया है। देहरादुन एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जो कि कुख्यात बदमाश हैं।

पुलिस ने दोनों से लूटे गए गहने और नगदी भी बरामद की है। दोनों पहले कई अपराधों को अंजाम दे चुके हैं। वहीं डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए इनाम देेने की घोषणा की है।

आपको बता दें कि देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र में 22 सितंबर को रात करीब साढ़े आठ बजे एक सर्राफ़ा व्यापारी को गोली मारकर दो बाइक सवार बदमाश आभूषणों से भरा बैग लेकर फ़रार हो गए थे। ब्लेसिंग हाउस के नज़दीक हुई इस वारदात की सूचना मिलते ही एसपी सिटी श्वेता चौबे और सीओ सिटी शेखर सुयाल समेत पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंचे थे। रात भर बदमाशों की तलाश की जाती रही लेकिन सफलता नहीं मिली।

बदमाशों की तलाश के लिए डीआईजी ने 8 टीमें शहर भर में लगायीं और कई टीमों दूसरे राज्य यूपी-दिल्ली भेजी। वहीं अब जाकर अपराधी पकड़े गए है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से लूटे गए आभूषण भी बरामद किए हैं और नगदी भी। वहीं टीम को डी आईजी की ओर से 5 हज़ार का इनाम और पुलिस मुख्यालय की ओर 20 हज़ार का इनाम भी दिया जाएगा।