December 30, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखंड पुलिस के जवान ने चलती बस में लड़की से की छेड़छाड़

हल्द्वानी: एक ओर पुलिस विभाग दूसरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेता है तो वहीं दूसरी ओर आरोप है कि हल्द्वानी में एक पुलिसकर्मी ने एक छात्रा के साथ छेड़खानी कर खाकी को शर्मसार किया है। छेड़छाड़ करने वाला सिपाही 15 दिन पहले चमोली से प्रशासनिक स्वीकृति पर नैनीताल जिले में पहुंचा था। वह पुलिस लाइन में तैनात था। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक कालाढूंगी निवासी पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि वह बीएससी की छात्रा है।

सुबह वह घर से बस में सवार हुई तो उसके बगल में एक पुलिस की वर्दी में युवक आकर बैठ गया और उससे जबरदस्ती बातें करने लगा। जैसे ही बस लामाचौड़ पहुंची तो वर्दीधारी ने उसे गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया। छात्रा की शिकायत पर मुखानी पुलिस ने उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया है। एसएसपी ने मामले में संज्ञान लेते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, इससे पहले पुलिस लाइन के आरआइ से पुलिस कर्मी का ट्रांसफर पिथौरागढ़ हुआ था। उस पर वर्ष 2017-18 में हवालात के मुंशी से बदसलूकी का भी आरोप लगा है। अब उसपर हल्द्वानी में छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप है।