भारत-पाक तनाव के बीच Mock Drill के लिए उत्तराखंड भी तैयार, बॉर्डर से सटे इन जिलों पर खास रहेगा फोकस

केंद्र सरकार के निर्देशों के क्रम में राज्य सरकार भी सात मई को होने वाली मॉकड्रिल के लिए तैयार है। विशेष रूप से इसका फोकस सीमांत जिलों पर रहेगा। इसके अंतर्गत एयरबेस वाले जिलों यानी उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में मॉकड्रिल पर जोर दिया जाएगा। साथ ही अन्य जिलों को भी इससे जोड़ा जा सकता है। मंगलवार को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
पहलगाम हमले के बाद लिया गया फैसला
कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सीमा पर तनाव को देखते हुए गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों को निर्देश दिए हैं कि बुधवार सात मई को माकड्रिल आयोजित की जाए। इसका उद्देश्य स्कूली बच्चों और नागरिकों को यह सिखाना है कि यदि कोई हमला होता है, तो उससे कैसे बचा जाए। इसमें सिविल डिफेंस की भी अहम भूमिका रहेगी। यद्यपि, इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है लेकिन पुलिस इसकी तैयारियों में जुटी हुई है। सभी जिलों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे माकड्रिल की तैयारियां करें और आमजन को किसी भी हमले के दृष्टिगत सुरक्षा के संबंध में जागरूक करे।
अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान का कहना है कि अभी कोई विधिवत आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं, लेकिन पुलिस अपने स्तर से इस प्रकार की तैयारियां करती रहती है। सात मई को होने वाली माकड्रिल की भी पूरी तैयारी है।