कोरोना वायरस: उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग सतर्क
देहरादून: कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में मचे हड़कम्प के बाद अब इस वायरस ने भारत में भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। हालत के चलते भारत सरकार की ओर से जारी अलर्ट को देखते हुए उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है।
उधर दून मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ फिजीशियन असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ के सी पन्त ने जागरूकता और बचाव के लिए बताया कि कोरोना वायरस एक सिम्पल फ्लू की तरह है और सर्दी, ज़ुक़ाम, बुखार, श्वास की बीमारियों की तरह ही होता है हालाँकि अभी इस पर सर्च चल रही है।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए डॉ पन्त ने बताया कि साफ सफाई का मुख्य रूप से ध्यान रखें व हाथ साबुन से धोएं। साथ ही लोगों से डिस्टेंस मेनटेन करें, खांसते समय मुँह में हाथ लगा लें, छींक आने पर नाक पर हाथ लगाए या रुमाल से ढकें।