December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखंड सरकार ने आईपीएस के बाद आईएएस आधिकारियो के किये तबादले

उत्तराखंड सरकार ने आधा दर्जन आईएएस अधिकारियो के तबादले का लिया बड़ा निर्णय|

 देहरादून | उत्तराखंड सरकार ने आधा दर्जन आईएएस अधिकारियो के तबादले का लिया बड़ा निर्णय| वीके कृष्ण कुमार से अपर सचिव गृह का पदभार हटा लिया गया है. इसके अलावा, आनंद स्वरूप से भी निबंधक सहकारिता का पदभार हटा लिया गया. इसके अलावा आनंद स्वरुप से भी निबंधक सहकारिता का पदभार हटा लिया गया ,आलोक कुमार पांडे अपर सचिव सहकारिता तथा निबंधक सहकारिता बनाये गए |हरवीर सिंह को एडीएम प्रशासन नैनीताल तथा सचिव नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. अपूर्वा पांडे संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून  बनायीं गयी है , इसके अलावा विशाल शर्मा को नगर आयुक्त नगर निगम ,रुद्रपुर बनाया गया | इसके अलावा भी कई अधिकारियो के तबादले किये गए |