उत्तराखंड कोरोना अपडेट | 1115 मरीज़ों के साथ उत्तराखंड 30 हज़ार पार
प्रदेश में आज आये कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बाद अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 30336 पर पहुँच गयी है।
देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने शनिवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। उत्तराखंड में आज को 1115 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। प्रदेश में आज आये कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बाद अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 30336 पर पहुँच गयी है।
यहाँ पढ़ें 11 सितम्बर 2020 का कोरोना अपडेट: उत्तराखंड कोरोना अपडेट | 995 लोगों में हुई आज कोरोना पुष्टि
- आज आये 1115 नए मामले
- राज्य में कुल संख्या 30336 हुई
- उत्तराखंड में 19428 लोग स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज
- प्रदेश में कोरोना के 9781 केस प्रदेश में एक्टिव
- प्रदेश में कोरोना से मृत्यु का आंकड़ा 402
- आज सबसे ज्यादा 290 मरीज़ आये देहरादून से
- हरिद्वार से हुई 269 लोगों में कोरोना की पुष्टि
- नैनीताल से 110 मरीज़ों में पाया गया संक्रमण
- ऊधम सिंह नगर में 180 मरीज़ों में हुई कोरोना पुष्टि
ये भी पढ़ें: रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ भी कोरोना की चपेट में