December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कोरोना अपडेट | कोरोना का आज का हाल – मिले 199 मरीज

बुधवार शाम 8:00 बजे उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए हेल्थ बुलेटिन में 199 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। प्रदेश में आज आये कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बाद अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 7065 पर पहुँच गयी है।

देहरादून: बुधवार शाम 8:00 बजे उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए हेल्थ बुलेटिन में 199 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। प्रदेश में आज आये कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बाद अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 7065 पर पहुँच गयी है

  • प्रदेश में कोरोना के 2955 केस प्रदेश में एक्टिव
  • उत्तराखंड में 3996 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज
  • प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित 76 मरीजों की हो चुकी है मौत
  • आज आये मरीज़ों का जिलावार कोरोना का ग्राफ
      • देहरादून 74
      • अल्मोड़ा 1
      • हरिद्वार 47
      • पिथौरागढ़ 9
      • पौड़ी 4
      • नैनीताल 26
      • ऊधम सिंह नगर 7
      • चंपावत 17
      • उत्तरकाशी 3
      • रुद्रप्रयाग 3  
      • चमोली 6
      • बागेश्वर 2

यहाँ पढ़ें 29 जुलाई का कोरोना अपडेट: कोरोना अपडेट | कोरोना का कहर जारी, आज मिले 259 मरीज