February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखंड कोरोना अपडेट | 319 लोगों में हुई आज कोरोना की पुष्टि

प्रदेश में आज आये कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बाद अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 12493 पर पहुँच गयी है।

देहरादून: उत्तराखंड में आज सोमवार को 319 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। प्रदेश में आज आये कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बाद अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 12493 पर पहुँच गयी है

यहाँ पढ़ें 16 अगस्त 2020 का कोरोना अपडेट: उत्तराखंड कोरोना अपडेट | 235 लोगों में हुई आज कोरोना की पुष्टि

उत्तराखंड कोरोना अपडेट

  • आज आये 319 नए मामले
  • राज्य में कुल संख्या हुई 12493
  • उत्तराखंड में 8485 लोग स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज
  • प्रदेश में कोरोना के 3806 केस प्रदेश में एक्टिव
  • कल जहाँ प्रदेश में कोरोना से मृत्यु का आंकड़ा 152 था, वो आज बढ़ कर 158 पर पहुंचा
  • आज सबसे ज्यादा 109 मरीज़ आये हरिद्वार से
  • देहरादून से आये 10 मरीज़
  • 13246 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

जिलावार मरीज़ों की संख्या:

  • अल्मोड़ा – 0
  • बागेश्वर – 3
  • चमोली – 1
  • चम्पावत – 1
  • देहरादून – 10
  • हरिद्वार – 109
  • नैनीताल – 23
  • पौड़ी गढ़वाल – 0
  • पिथौरागढ़ – 1
  • रुद्रप्रयाग – 41
  • टिहरी गढ़वाल – 15
  • ऊधम सिंह नगर – 38
  • उत्तरकाशी – 77