Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखंड कोरोना अपडेट | 235 लोगों में हुई आज कोरोना की पुष्टि

प्रदेश में आज आये कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बाद अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 12175 पर पहुँच गयी है।

देहरादून: उत्तराखंड में आज रविवार को 235 नए कोरोना पॉजीटिव केस पाए गए हैं। प्रदेश में आज आये कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बाद अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 12175 पर पहुँच गयी है

यहाँ पढ़ें 15 अगस्त 2020 का कोरोना अपडेट: उत्तराखंड कोरोना अपडेट | 325 लोगों में हुई आज कोरोना की पुष्टि

 

  • आज आये 235 नए मामले
  • राज्य में कुल संख्या हुई 12175
  • उत्तराखंड में 8100 लोग स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज
  • प्रदेश में कोरोना के 3879 केस प्रदेश में एक्टिव
  • कल जहाँ प्रदेश में कोरोना से मृत्यु का आंकड़ा 151 था, वो आज बढ़ कर 152 पर पहुंचा
  • आज सबसे ज्यादा 55 मरीज़ आये हरिद्वार से
  • देहरादून से आये 49 मरीज़
  • टिहरी से 32 लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि
  • 14274 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

 

जिलावार मरीज़ों की संख्या:

  • अल्मोड़ा – 3
  • बागेश्वर – 0
  • चमोली – 25
  • चम्पावत – 3
  • देहरादून – 49
  • हरिद्वार – 55
  • नैनीताल – 21
  • पौड़ी गढ़वाल – 3
  • पिथौरागढ़ – 0
  • रुद्रप्रयाग – 0
  • टिहरी गढ़वाल – 32
  • ऊधम सिंह नगर – 21
  • उत्तरकाशी – 23