September 6, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

New GST Rates: उत्‍तराखंड सीएम ने केंद्र सरकार के फैसले को सराहा, बोले- ‘सबके लिए खुशियां लाया नयी पीढ़ी का जीएसटी’

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार के निर्णय को सराहा। उन्होंने कहा कि किसानों से लेकर उद्यम तक, घरबार से लेकर व्यापार तक, नई पीढ़ी का यह जीएसटी सबके लिए खुशियां लेकर आएगा। इंटरनेट मीडिया पर अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता से देश में जीएसटी सुधारों की नयी व्यवस्था लागू हो रही है। इस संरचना को और सरल बनाते हुए संरचना को और सरल बनाते हुए केवल दो स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत ही लागू होंगे। इस ऐतिहासिक निर्णय से न केवल नागरिकों को सीधी राहत मिलेगी बल्कि मध्यम और लघु उद्योगों और छोटे व्यापारियों को नई शक्ति प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, आटोमोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स सहित अन्य क्षेत्रों को राहत मिलेगी। उत्तराखंड जैसे पर्यटन प्रधान राज्य में यह सुधार विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होगा। कर बोझ घटने से निवेश को बढ़ावा मिलेगा, और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का सभी प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।