उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा निरस्त, 12वीं की स्थगित
Uttarakhand board exam Cancelled: उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा निरस्त, 12वीं की स्थगित| 12वीं की बोर्ड परीक्षा पर एक जून 2021 के बाद सरकार फैसला करेगी.
देहरादून । कोविड-19 की वजह से सीबीएसई, आईसीएसई और कई राज्यों की परीक्षाएं स्थगित होने के बाद अब उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं पर भी इसका प्रभाव पड़ा है। परीक्षाओं को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तराखंड बोर्ड की आगामी चार मई से होने वाली परीक्षाओं को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद ने बताया है कि उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]