December 14, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पोषक अनाज के लिए उत्तराखंड बना बेस्ट स्टेट, कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जताई खुशी,कहा – PM मोदी की मेहनत रंग लाई

उत्तराखंड को हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल न्यूट्री सिरियल कन्वेंशन में बेस्ट स्टेट प्रोमोटिंग इन्वेस्टमेंट इन मिलेट सेक्टर में बेस्ट स्टेट का पुरस्कार मिला है। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद दिया। साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों को भी बधाई दी। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से इस वर्ष को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किया गया है।
प्रदेश सरकार द्वारा मोटे अनाज को बढ़ावा देने के साथ ही उसके विपणन के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हैदराबाद में आयोजित इस कार्यक्रम में कृषि विभाग ने न्यूट्री हब, आइआइएमआर के साथ एक करार भी हस्ताक्षरित किया। इसके तहत आइआइएमआर श्रीअन्न पार्क बनाने में तकनीकी सहयोग, मिलेट को बढ़ावा देने को संयुक्त वर्कशाप के आयोजन व स्टार्ट अप आदि में सहयोग प्रदान करेगा।