September 4, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बद्रीनाथ धाम की यात्रा खोलने को लेकर पांडुकेश्वर में हंगामा

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ग्रामीणों और समर्थको संग पांडुकेश्वर पुलिस चेक पोस्ट पहुँचे

जोशीमठ | पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी के जोशीमठ बद्रीनाथ क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पांडूकेश्वर में आज सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात रहा और बद्रीनाथ रोड के बेरियर पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया और बद्रीनाथ तक जाने की अनुमति नहीं दी गई।

इस दौरान पुलिस प्रशासन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई, मामला बड़ता देख जोशीमठ से एसडीएम कुमकुम जोशी मोके पर पहुँची और बद्रीनाथ जा रहे पूर्व कबीना मंत्री और उनके समर्थको को समझाने का प्रयास किया। लोगो का कहना था की जब अन्य दल विशेष सहित अन्य लोगों को बद्रीनाथ जाने दिया गया है तो राजेंद्र भंडारी को बद्रीनाथ जाने से आखिर किस लिए रोका जा रहा हैं।

वही हेमकुंड गुरुद्वारा कमेटी के सरदार सेवा सिंह भी अपनी बात रखने पहुँचे और कहा की आस्था और गुरु पथ लोकपाल श्री गोविंद धाम रहने वाले तमाम लोग संकट में जीवन जी रहे है यात्रा बन्द होने से घाटी में बहुत असर हुआ लिहाजा सरकार से अपील की यात्रा खोले जाने की सोचे, इनदिनों देवस्थानम बोर्ड को लेकर बद्रीनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों ने देवस्थानम बोर्ड के विरोध और यात्रा शुरू किए जाने को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है।

बद्रीनाथ धाम में लोगों के आक्रोश को देखते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी का बद्रीनाथ जाने के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन भी संवेदनशील बनी हुई है पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी को तहसील प्रशासन की ओर से बद्रीनाथ अनुमति नहीं दिए जाने पर ग्रामीण और कांग्रेसी कार्यकर्ता नाराज नजर आए। इस दौरान यात्रा शुरू कुएं जाने को लेकर गुरुद्वारा प्रबन्ध समिति के प्रबंधक सेवा सिंह ने भी यात्रा शुरू किए जाने की अपील की।

वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा कि सरकार और प्रशासन के लोग उन्हें अब आम जनता से मिलने में भी रोक रहे हैं जो लोकतंत्र की हत्या है उन्होंने कहा कि नेता हमेशा जनता के सुख और दुख में उनके साथ खड़ा रहता है और इसमें प्रशासन को बीच में रखकर सरकार उन्हें जनता से मिलने से रोक रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *