हल्द्वानी | हड़ताल में उपनल होली
हल्द्वानी | 25 मार्च से हल्द्वानी में उपनल के 700 कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। सभी उपनल कर्मचारी बुद्ध पार्क में हड़ताल पर बैठे हैं, जिसकी वजह से सुशीला तिवारी अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, हड़ताल पर बैठे उपनल कर्मचारियों का कहना है उनकी मांग समान कार्य, समान वेतन और नियमितीकरण करने की है।
एक हजार उपनल कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज
वहीं उपनल की महिला कर्मचारियों का कहना है कि सरकार उनकी मांगें नहीं मान रही है और अब वह बुद्ध पार्क में ही होली मनाएंगी, क्योंकि हड़ताल के कारण ना ही वो होली की तैयारी कर पा रही हैं और ना ही घर में पापड़ गुजिया बना रही हैं इसलिए वो सभी यही धरना स्थल पर परिवार सहित होली मनाएंगी।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]