December 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उप्र विस चुनाव | दूसरे चरण में 60.70 प्रतिशत मतदान

दूसरे चरण में कुल 586 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
उप्र विस चुनाव | दूसरे चरण में 60.70 प्रतिशत मतदान

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 विधानसभा सीट के लिए सोमवार को शाम 5 बजे तक 60.70 प्रतिशत मतदान हुआ। दूसरे चरण में प्रदेश के नौ जिलों – सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर की 55 सीट पर 586 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

दूसरे चरण के मतदान के दौरान हिंसा की कोई भी घटना प्रकाश में नहीं आयी। वहीं ईवीएम खराब होने और मतदाता सूची में नाम न होने की भी शिकायतें दर्ज की गयीं। इसके अलावा यह भी शिकायतें आयीं कि मतदाता वोट किसी अपने पसंदीदा दल को दे रहा था लेकिन जब वीवी पैट की पर्ची निकली तो उसमें दूसरे दल का चुनाव निशान सामने आया। हालांकि आयोग ने इस बावत अभी तक कोई भी स्पष्टीकरण नहीं किया है।

निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चला। इस दौरान औसतन 60.70 प्रतिशत वोट पड़े। आयोग के अनुसार सहारनपुर (67.13 प्रतिशत), बिजनौर (61.48 प्रतिशत), मुरादाबाद (64.88 प्रतिशत), संभल (56.93 प्रतिशत), रामपुर (60.30 प्रतिशत), अमरोहा (66.19 प्रतिशत), बदायूं (55.91 प्रतिशत), बरेली (57.88 प्रतिशत) और शाहजहांपुर में (55.25 प्रतिशत) वोट पड़े।

समाजवादी पार्टी ने पुलिस पर अपने कार्यकर्ता को परेशान करने का आरोप लगाया। पार्टी ने ट्वीट किया, ‘‘बरेली जिले की आंवला विधानसभा-126, ग्राम पंचायत धनौरा गौरी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बलवीर यादव के घर में पुलिस घुसकर गाली गलौच कर रही है। सपा के मतदाताओं को खुलेआम धमकी दे रहा है प्रशासन। चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करें।’’  आयुक्त अनंजय सिंह ने बताया कि सुबह कुछ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी की सूचना मिली थी, जिन्हें तत्काल बदल दिया गया।

विदित हो कि दूसरे चरण में कुल 586 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (शाहजहांपुर सदर), जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख (बिलासपुर), नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता (बदायूं), माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी (चंदौसी), आयुष राज्यमंत्री रहे और अब सपा के प्रत्याशी धर्म सिंह सैनी (नकुड़), सपा नेता आजम खान (रामपुर सदर) और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम (स्वार) प्रमुख हैं। राज्य में पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान हुआ था। परिणामों की घोषणा 10 मार्च को होगी।