November 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखंड पहुंची यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, स्वामी चिदानंद से की मुलाकात; राज्यों के विकास पर हुई चर्चा

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) व मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने परमार्थ निकेतन में पहुंचकर स्वामी चिदानंद सरस्वती से भेंट की। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने परमार्थ निकेतन की गंगा आरती के आकर्षण की सराहना की। उन्होंने प्रयागराज कुंभ मेले के ऐतिहासिक आयोजन को लेकर किए प्रयासों पर भी चर्चा की। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद को राज्य में धार्मिक, सांस्कृतिक संरक्षण एवं संवर्द्धन के साथ आर्थिक प्रगति की जानकारी दी। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने बताया कि प्रयागराज में सुंदर गंगा घाटों का निर्माण किया जा रहा है, जिनके पूरा होने के बाद यहां परमार्थ निकेतन से प्रेरणा लेकर भव्य मां गंगा आरती का दैनिक रूप से की जाएगी।

स्वामी चिदानंद ने यूपी राज्यपाल को इन चीजों से कराया अवगत
स्वामी चिदानंद (Swami Chidanand) ने उत्तर प्रदेश राज्यपाल व मुख्य सचिव को उत्तराखंड में धार्मिक, सांस्कृतिक व योग के संरक्षण की दिशा में किए कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने प्रयागराज में त्रिवेणी पुष्प के रूप में ऐतिहासिक देन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। कहा कि त्रिवेणी पुष्प का उद्देश्य गुरुकुल वैदिक शिक्षा पद्धति को प्रोत्साहन देना है, ताकि प्राचीन भारतीय परंपरा, धार्मिक व सांस्कृतिक इतिहास का संरक्षण एवं संवर्द्धन, महिला सशक्तीकरण, स्वास्थ्य देखभाल, परिस्थितिकी तंत्र व पर्यावरण जागरूकता का प्रचार-प्रसार हो सके। उन्होंने कहा कि प्रयागराज प्राचीन काल से ही शिक्षा, संस्कृति व धार्मिक परंपराओं का केंद्र रहा है।