December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

यूपी सरकार ने अभिनेत्री कंगना रनौत को बनाया ओडीओपी का ब्रांड एम्बेसडर

योगी सरकार ने एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) कार्यक्रम शुरू किया है।

मुंबई । राज्‍य में स्वदेशी और विशिष्ट उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने के मकसद से योगी सरकार ने एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) कार्यक्रम शुरू किया है।इसका उद्देश्‍य पारंपरिक उद्योगों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए राज्‍य के सभी 75 जिलों के विशिष्ट उत्पादों को उद्योग से जोड़ना है। इस कड़ी में योगी सरकार ने अभिनेत्री कंगना रनौत को अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।
इसके पहले, कंगना ने मुख्‍यमंत्री योगी से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। अपर मुख्‍य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने ट्वीट में इसकी जानकारी दी कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने मुख्‍यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें सीएम ने ओडीओपी का उत्‍पाद भेंट किया।

सहगल ने लिखा कि कंगना ओडीओपी की ब्रांड एम्बेसडर होंगी। राज्‍य में स्वदेशी और विशिष्ट उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने के इरादे से प्रदेश सरकार ने ‘एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी)’ कार्यक्रम शुरू किया है जिसका उद्देश्‍य पारंपरिक उद्योगों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए राज्‍य के सभी 75 जिलों के विशिष्ट उत्पादों को उद्योग से जोड़ना है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कंगान ने मुख्‍यमंत्री योगी के कार्यों की प्रशंसा कर प्रदेश में फिल्‍म सिटी के निर्माण के लिए उन्हें साधुवाद दिया।योगी ने मुलाकात के दौरान रनौत को स्‍मृति चिह्न देकर कहा कि वह अयोध्या आएं,तब भगवान श्रीराम के दर्शन करें। इस पर कंगना ने कहा कि ‘‘रामचंद्र की तरह तपस्वी राजा का यहां पर राज रहे और आपको बहुत शुभकामनाएं।