December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा, घसियारी कल्याण योजना का किया शुभारंभ

गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे देहरादून, किया घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ ।

देहरादून| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी शनिवार 30 अक्टूबर को लखनऊ से देहरादून पहुंचे। यहां उन्होंने बन्नू स्कूल रेसकोर्स पहुंचकर वह सहकारिता विभाग की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना की लॉंचिंग की। साथ ही राज्य की 670 बहुद्देश्यीय सहकारी समितियों के कंप्यूटराइजेशन का उद्घाटन करने के साथ ही सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की शुरुआत की। सहकार से समृद्धि पत्रिका का उन्होंने लोकार्पण भी किया।

इस मौके पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई। साथ ही आपदा के दौरान किए गए कार्यों का उल्लेख किया। कहा कि हमने अक्टूबर माह में पहली डोज का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा कर लिया है। उन्होंने अमित शाह का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कहा कि हमने जितनी घोषणाएं की उनके शासनादेश जारी किए। जिनके शिलान्यास किए, उन योजनाओं का लोकार्पण भी किया। तीन माह में दस हजार से ज्यादा नौकरी के लिए आवेदन निकाले हैं। उन्होंने कहा कि हमारी चारधाम यात्रा प्रभावित हुई। व्यापारियों आदि प्रभावित हुए। उन्हें 200 करोड़ का पैकेज किया। सबके खाते में पैसे आने शुरू हो गए। हमने ग्राम प्रधानों का मानदेय डेढ़ हजार से बढ़ाकर साढ़े तीन हजार किया। शासनादेश भी जारी कर दिया है।

सीएम ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में ओपन जिम जल्द खोला जाएगा। कर्मचारियों की गोल्डन कार्ड की समस्या को दूर किया। मलिन बस्तियों में रहने वालों को चिंता नहीं करनी है, तीन साल तक हमने कैबिनेट में कार्यकाल बढ़ाने का कार्य किया। तब तक उन्हें कोई नहीं छेड़ेगा। उन्होंने आशाओं आदि के मानदेय बढ़ाने के उदाहरण दिए। कहा कि आंगनबाड़ी का मानदेय भी बढ़ाया जा रहा है।

नैनीताल सांसद एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि सहकारिता ने विशेष स्थान बनाया और इसका लाभ यहां की जनता को मिल रहा है। इससे पहले सहकारिता को कोई जानता तक नहीं था। इस मौके पर सहकारिता मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने कहा कि देश का पहला राज्य है जहां पहली बार 670 बहुद्देश्यीय सहकारी समितियों के कंप्यूटराइजेशन की शुरुआत की गई है। इस मौके पर सहकारिता विभाग की ओर से हुए कार्यों और भविष्य की योजनाओं का वृत्तचित्र की भी प्रस्तुति की गई। साथ ही महिला समूहों को चेक वितरित किए गए। साथ ही मुख्यमंत्री घसियारी योजना के लाभार्थियों को चारा वितरित करके योजना का शुभारंभ किया।