December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बेबाक अनुराग ठाकुर बोले- जयंत भी कहेंगे, अखिलेश से गठबंधन थी सबसे बड़ी भूल

पश्चिम की पिच पर उतरी अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की जोड़ी को अनफिट बता रहे ठाकुर का दावा है कि दस मार्च के बाद सबसे पहले जयंत का ही बयान आएगा कि अखिलेश से गठबंधन उनकी सबसे बड़ी भूल थी।

लखनऊ | उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बेहद रोमांचक मुकाबले में मैदान सजाने में जुटे केन्द्र सरकार में खेल, युवा एवं सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पूरा भरोसा है कि भाजपा 2017 की तरह 2022 में भी ‘ट्रिपल सेंचुरी’ लगाने जा रही है।

योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियों का ‘स्कोर बोर्ड’ हाथ में थामे प्रदेश चुनाव सहप्रभारी अनुराग बसपा प्रमुख मायावती को कुछ हद तक लड़ता हुआ आंक रहे हैं, जबकि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ ही साथ एआइएमआइएम अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी को प्रतिस्पर्धा से बाहर मानते हैं।

वहीं, पश्चिम की पिच पर उतरी अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की जोड़ी को ‘अनफिट’ बता रहे ठाकुर का दावा है कि दस मार्च के बाद सबसे पहले जयंत का ही बयान आएगा कि अखिलेश से गठबंधन उनकी सबसे बड़ी भूल थी।