February 22, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आप कार्यकर्ताओं का कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में सीएम आवास कूच

कर्नल कोठियाल समेत कई कार्यकर्ता पुलिस की हिरासत मे।

देहरादून। आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में आज सीएम आवास कूच किया। राजभवन गेट पर पुलिस ने बेरिकेडिंग लगा कर आप कार्यकर्ताओं को रोका जिसके बाद आप कार्यकर्ताओं और पुलिस में नौंक झौंक हुई । पुलिस ने कर्नल कोठियाल,आप उपाध्यक्ष दीपक बाली,रविंद्र जुगरान समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गई। आप के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड की जनता को 300 यूनिट बिजली प्रतिमाह, हर परिवार को फ्री देने की गारंटी के बाद,बीजेपी बौखला गई और इनके प्रवक्ता उत्तराखंड की स्वाभिमानी जनता की गरिमा को ताक पर रखकर उनको भीखमंगा कह रहे । जिसके विरोध में आप ने आज सीएम आवास कूच किया। कर्नल अजय कोठियाल ने कहा,हम सीएम से मिलकर उनसे पूछना चाहते ,आपको फ्री बिजली मिलती है या नहीं ,आपके मंत्रियों ,विधायकों को फ्री बिजली मिलती है या नहीं ,अगर आप लोगों को फ्री बिजली मिल सकती तो उत्तराखंड की जनता को क्यों नहीं।