November 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

UKSSSC: गड़बड़ी से नियुक्ति पाने वाले धोयेंगे नौकरी से हाथ, सीएम धामी ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया कि सभी दोषियों को के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो और उनकी अवैध संपत्ति को ज़ब्त करते हुए गैंगस्टर एक्ट भी लगाया जाए।

देहरादून:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में पेपर लीक मामले को लेकर समीक्षा बैठक के बाद कहा कि जिन भर्तियों में अनियमितता के साक्ष्य मिले हैं, वे भर्तियां रद्द की जाएंगी। उन्होंने ये भी कहा कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले की जांच में तेजी लाएं और साथ ही ये भी कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वह सभी भर्तियां भर्ती परीक्षाएं रद्द होंगी जिन में गड़बड़ी के सबूत मिले हैं।

सहस्त्रधारा रोड चौड़ीकरण – पर्यावरण संरक्षण बनाम विकास | Newz Studio Special

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ इस संबंध में बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए। आयोग में भर्ती घोटाले के संबंध में बुधवार को हुई उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में भर्ती प्रक्रिया में सामने आई कमियों के चलते मुख्यमंत्री धामी ने कड़ा रुख अपनाते हुए दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने पर जोर दिया है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी दोषियों को के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो और उनकी अवैध संपत्ति को ज़ब्त करते हुए गैंगस्टर एक्ट भी लगाया जाए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन परीक्षाओं में गड़बड़ी के द्वारा व्यक्तियों को नौकरी मिली है उनकी नियुक्ति रद्द की जाए, साथ ही इस तरह से नौकरी पाने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाए।

बैठक में मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, विशेष प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री अभिनव कुमार, इत्यादि उपस्थित रहे।