December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

UKSSSC | पेपर लीक मामले में आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई शुरू

UKSSSC

बागेश्वर: चर्चित UKSSSC पेपर लीक मामले में बागेश्वर जिले से बड़ी कार्यवाही सामने आई है। STF द्वारा पेपर लीक मामले में संलिप्त गिरफ्तार सहायक अध्यापक एल टी व्यायाम, जगदीश गोस्वामी पुत्र स्व गोपाल बाबू गोस्वामी, तैनाती – राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलसूना, थाना काण्डा को मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर द्वारा निलंबित कर दिया गया है।

Career Studio | कैसी है आपकी तैयारी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए?

आरोपी शिक्षक पर अग्रिम कार्यवाही हेतु मुख्य शिक्षाधिकारी बागेश्वर द्वारा एक पत्र मण्डलीय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मण्डल नैनीताल को भेजा गया है। माध्यमिक शिक्षा नैनीताल को प्रेषित पत्र में पेपर लीक मे संलिप्त गिरफ्तार अभियुक्त व्यायाम शिक्षक जगदीश गोस्वामी कि पूर्ण जानकारी तथा STF द्वारा दर्ज किए गये सभी मुकदमों का वर्णन किया गया है। मुख्य शिक्षाधिकारी बागेश्वर ने अपर माध्यमिक शिक्षा अधिकारी को आरोपी शिक्षक पर अनुशासनात्मक,कार्यवाही, के साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई करने हेतु प्रेषित किया गया है।