यूकेडी के कार्यकताओं ने किया विधानसभा कूच
देहरादून | उत्तराखंड में आज से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है ऐसे में आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा कूच किया। इस दौरान घेराव करने पहुंचे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रिस्पना पुल के पास लगे बैरिकेडिंग पर रोक लिया।
जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने खूब हंगामा किया और पुलिस के साथ काफी नोक-झोंक हुई। दोपहर करीब एक बजे रिस्पना पुल के पास पहुंचे उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकताओं को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा कर रोक दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग पर चढ़कर उसे पार करने की भी कोशिश की । जिसके बाद नारेबाजी करते हुए उक्रांद के कार्यकर्ता सड़क पर ही बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जल्द सरकार की ओर से हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो उक्रांद के 50 हजार कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करेंगे।