ये क्या बोल गये मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत / वीडियो देखे

देहरादून | उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री शपथ लेने के बाद से ही अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में चल रहे है पहले मोदी कि तुलना भगवन राम से कर डाली फिर रिप्ड जीन्स को संस्कारो से जोड़ दिया हालाकि मुख्यमंत्री को फटी जीन्स वाले बयान के लिए माफ़ी भी मांगनी पड़ गयी थी अभी जीन्स वाले बयान लोग भूल भी नही पाए थे कि मुख्यमंत्री रावत फिर कुछ ऐसा बोल गये जिस से उनकी खूब फजीहत हो रही दरसल उत्तराखण्ड के रामनगर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए सी एम साहब 2 बच्चो और 20 बच्चो कि गणित समझाने लगे आप खुद सुने क्या कहा उत्तराखण्ड के नये मुखिया ने
विवादित बयान के बाद अब कांग्रेस पार्टी भी नये मुखिया को पानी पी पी कर कोस रहे है सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि भारत पर अमरीका ने 200 साल राज किया व 2 बच्चे पैदा करने वालों ने समय पर बीस बच्चे पैदा नहीं किये जैसे शर्मनाक बयान देने वाले तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री के रूप में थोपने वाली बीजेपी को उत्तराखंड की जनता कभी माफ नहीं करेगी |
धस्माना ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री रहते त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा सार्वजनिक भाषण में कहा गया कि गाय ऐसा जानवर है जो ऑक्सीजन लेती है और ऑक्सीजन ही छोड़ती है जैसा बयान देकर जगहंसाई करवाई और अब वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा पहले फटी जींस पर और अब बच्चे पैदा करने व अमरीका के भारत पर 200 वर्षों तक राज करने का नया खुलासा किया गया उससे पूरे राज्य की भारत ही नहीं दुनिया में जग हँसाई हो रही है क्योंकि एक कहावत है कि जैसा राजा वैसी प्रजा का उदाहरण देते हुए लोग उत्तराखंड के लोगों का मजाक बना रहे हैं। धस्माना ने कहा कि 57 विधायकों का प्रचंड बहुमत देने वाली उत्तराखंड की जनता के साथ जो भद्दा मज़ाक मोदी जी अमित शाह जी व नड्डा जी ने किया है उसके लिए उत्तराखंड की जनता कभी भाजापा को माफ नहीं करेगी।
वही आप प्रभारी दिनेश मोहनिया,ने सी एम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा,या तो मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं या वो किसी प्रकार का नशा करते हैं पिछले कई दिनों से वो इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं । पिछले दिनों महिलाओं के घुटने फटे जींस का मामला हो या महिलाओं के कम कपड़े पहनने का मामला हो । यही नहीं पिछले दिनों उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान श्रीराम से करने में भी गुरेज नहीं किया। आज उनके बयान में उन्होंने भारत को अमेरिका का गुलाम बताने के साथ साथ , कोविड के दौरान कुंटलों राशन बांटने के अलावा ज्यादा बच्चे पैदा करने जैसा विवादास्पद बयान दिया जिससे साबित होता है वो पूरी तरह से बौखला चुके हैं। आप प्रभारी ने यहां तक कहा,प्रदेश की जनता उनको सीरियसली लेना छोड़ दिया है। जिस तरह की बयानबाजी वो कर रहे हैं प्रदेश की जनता भी उनके बयानों से असहज हो रही है।
आप प्रभारी ने सीधे तौर पर कहा,या तो मुख्यमंत्री को तत्काल अपना मानसिक इलाज करवाना चाहिए या तो उनको वो नशा छोड़ ना चाहिए जिसके चलते इस तरह की बयानबाजी वो लगातार कर रहे हैं चाहे वो महिलाओं को लेकर हो,चाहे भारत के इतिहास को लेकर हो या फिर राशन समेत मोदी को भगवान मानने की बात तक हो।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की अन्य ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]