Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखण्ड: बर्फबारी बनी मुसीबत

उत्तराखण्ड में बीते दो दिनों में हुई बारिश और बर्फबारी के चलते कई पहाड़ी क्षेत्र क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि इन मार्गों पर जल्द ही काम शुरू कर इनको सुचारू किया जाएगा।

देहरादून: उत्तराखण्ड में बीते दो दिनों में हुई बारिश और बर्फबारी के चलते कई पहाड़ी क्षेत्र क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

इस पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि काफी जगहों पर बर्फ के कारण सड़क बंद हैं और पेड़ भी गिरे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन क्षतिग्रस्त मार्गों पर जल्द ही काम शुरू कर इनको सुचारू किया जाएगा।

टूरिस्ट सुविधा की परेशानी को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा की जल्दी सारी सेवाएं शुरू कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाड़ों पर 40 साल बाद सबसे ज्यादा बर्फ गिरी है जिसकी उनको खुशी है।