December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देहरादून | ‘पुलिस ने मारी गर्भवती महिला के पेट पर लात, एक का तोड़ा हाथ’

उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने लगाया आरोप।
पुलिस ने मारी गर्भवती महिला के पेट पर लात, एक का तोड़ा हाथ

देहरादून । उत्तराखंड महिला कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को हाल में नौकरी से हटाए जाने पर आंदोलन कर रहे संविदा स्वास्थ्यकर्मियों का समर्थन करते हुए आरोप लगाया कि सोमवार को मुख्यमंत्री आवास की ओर शांतिपूर्ण तरीके से कूच कर रहे आंदोलनकारियों पर पुलिस ने अत्याचार किए।

यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में गढ़वाल क्षेत्र की प्रदेश मीडिया प्रभारी गरिमा मेहरा दसौनी और प्रवक्ता सुजाता पॉल ने आरोप लगाया कि सोमवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के दौरान पुलिसकर्मियों ने एक गर्भवती स्वास्थ्यकर्मी को पेट में लात मारी और एक दूसरी महिला स्वास्थ्यकर्मी का हाथ इतनी जोर से पकडा कि उसकी हडडी टूट गयी।

पॉल ने सवाल किया कि कोविड 19 के समय अपनी जिंदगी को जोखिम में डाल कर लाखों लोगों की जान बचाने वाले कोरोना योद्धाओं के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जाना कितना उचित है। क्या यह उत्तराखंड की संस्कृति है?