December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कोरोनावायरस: उत्तराखण्ड में 31 मार्च तक लॉकडाउन

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए येे अहम फैसला लेते हुए कहा प्रदेश में सभी आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर बाक़ी सभी सेवाएँ प्रतिबंधित रहेंगी । खाद्यान्न और स्वास्थ्य ज़रूरतों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। 

देहरादून: जनता कर्फ्यू के बाद अब उत्तराखण्ड सरकार ने प्रदेश में 31 मार्च तक ‘लॉक डाउन’ घोषित कर दिया है । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए येे अहम फैसला लेते हुए कहा प्रदेश में सभी आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर बाक़ी सभी सेवाएँ प्रतिबंधित रहेंगी । खाद्यान्न और स्वास्थ्य ज़रूरतों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

इससे पहले मुख्यमंत्री रावत ने ट्वीट कर लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की।