October 14, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

 ऊधम सिंह नगर | कृषि कानून का विरोध, रुद्रपुर बाजार भी बंद

कृषि कानून के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान किया गया था जिसमें रुद्रपुर का बाजार भी पूरी तरह बंद नजर आया।

 

ऊधम सिंह नगर | कृषि कानून के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान किया गया था जिसमें रुद्रपुर का बाजार भी पूरी तरह बंद नजर आया। रुद्रपुर के व्यापार मंडल द्वारा सभी व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करने का अनुरोध किया गया था जिसके बाद आज रुद्रपुर का बाजार पूरी तरह से बंद नजर आया। बाजार बंद करवाने के साथ ही व्यापारी, तमाम राजनैतिक और किसान संगठनों ने केंद्र सरकार का विरोध करते हुए पुतला फूंका। विरोध को देखते हुए चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया।

ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर के बाजार सहित तमाम ट्रांसपोर्ट व्यवस्थाएं बन्द दिखाई दिए। व्यपारियों के आवाहन के बाद शहर के तमाम पेट्रोल पंप भी बन्द रहे। इस दौरान क़ई राजनीतिक संगठन किसान कानून का विरोध करते नज़र आये। हालांकि सुबह से ही मुख्यालय रुद्रपुर की सड़कों पर पुलिस बल तैनात नज़र आया। एसपी सिटी, एसपी क्राइम और सीओ सिटी द्वारा शहर के चौराहों का निरीक्षण भी किया। हालांकि उत्तराखंड – उत्तरप्रदेश बॉडर में इसका असर नही दिखाई दिया। बॉडर में लोगो की आवाजाही दिखाई दी।

उत्तराखंड बॉर्डर को छोड़कर उत्तर प्रदेश के बॉर्डर में दाखिल होने वाले वाहनों की एंट्री की गई। विरोध प्रदर्शन में तमाम राजनैतिक और किसान संगठनों ने रुद्रपुर के बाटा चौक पर इकट्ठा होकर केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर कृषि कानून को काला कानून बताते हुए केंद्र सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग की गई।

समर्थन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी उतर आए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रुद्रपुर के कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा उनको गेट पर ही रोक लिया गया।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलर भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए लेकिन सिडकुल पुलिस द्वारा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को कलेक्ट्रेट परिसर में एंट्री नहीं दी गई काफी नारेबाजी करने के बाद रुद्रपुर के एसडीएम जय किशन और सीओ सिटी अमित कुमार ज्ञापन लेने गेट पर ही पहुंचे आम आदमी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा एसडीएम जय किशन के माध्यम से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर किसी कानून को वापस लेने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *